सैड हिन्दी शायरी गर्लफ्रेंड
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।
Add caption |
कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब जिंदगी हो और पैर ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो..वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी..बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी..खुदा से दुआ मांगी मरने की..लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था, अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है…मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला..होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता।
इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।
UPDESH CHAUHAN |
जिस दिन आप ज़मीन पर आए..वो आसमान भी खूब रोया था, आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे उसने हमारे लिये अपना सबसे प्यारा सितारा खोया था।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को, यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है…लोग भी, रिश्ते भी, एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब..रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी।
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना ।।
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
अगर कोई आप पर आँख बंद करके भरोसा करे, तो आप उसका भरोसा तोड़ कर ये अहसास मत करवाओ कि वो अंधा है।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख्मी नही होते, रास्ते गवाह है, बस कमबख्त गवाही नही देते।
बहुत खुशनसीब होते है वो लोग, जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्ज़त भी।
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है.
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना, हम तन्हा ज़रूर है, मगर फज़ूल नही।
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया.
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें, कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है…!
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया ..
बिछड़ के हम से फिर किसी के भी न हो सकोगे, तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द है, सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दु ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
Final Words:-
दोस्तो, ज़िन्दगीं है तो खुशी और गम का आना जाना तो रहता ही है। लेकिन हमें इन गमो में खुद को उदास नहीं करना चाहिए। हमारी ज़िन्दगीं में किसी के आने या फिर हमें छोड़ कर चले जाने से कभी हमारी ज़िन्दगीं रुकती नहीं हैं। ना ही हमें कभी किसी का साथ छूटने पर ज़िन्दगीं से दूरी बनाने का प्रयास करना चाहिए। हालांकि, हमें अपनो को खुद से दूर जाने से रोकने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर कभी रिश्तों को खत्म करने जैसे क़दम नहीं उठाने चाहिए। अगर हमारे रिश्ते काफ़ी खास हो तो हमें कभी -कभी ग़लती ना होने पर भी झुकने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही कभी-कभी जब हम काफ़ी ज्यादा ग़मो से घिरे होते हैं तो उस समय हमें अपने दुख को दूसरों से साझा भी कर लेना चाहिए। ताकि हमारे पास अपने तकलीफों से लड़ने की ताकत मिल सके। दुख के समय मे अपनो का साथ होना बहुत जरूरी होता है। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा यहाँ पर लाये गए सभी Sad Shayri In Hindi काफ़ी पसंद आये होंगे। आप इन शायरी इन हिन्दी को अपने दोस्तों तथा जाने वाले लोगो के साथ शेयर करना न भूलिएगा। इसके साथ ही आपको ये Hindi Sad Shayri कैसे लगें, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
इन्हे भी पढ़ें:-“ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए..!”
“जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है, क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।”
“अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना, अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।”
“जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है, सरल शब्दो में उसे कल कहते है।”
“ज़िंदगी में हर कोई भूल कर जाता है, न चाहते हुए भी अपने से किसी न किसी को दूर कर देता है!”
“जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…!”
“विनर्स के पास रिज़ल्ट, लूज़र के पास सिर्फ़ तर्क हैं, सपने देखने वालो मे और सपने पूरे करने वालो मे बस मेहनत का फ़र्क है।”― Abby Viral
“जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी, अपने आप में खुश रहना और किसी से उम्मीद ना करना।”
“वो जो शोर मचाते है भीड़ में, भीड़ ही बनकर रह जाते है, वही पाते है जिंदगी में कामयाबी, जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।”
“काम ऐसा करो की नाम हो जाए.. या फिर नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाए…!”
“जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान महि होता, जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी कभी भगवान नहीं होता।”
“जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफे होंगी, और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी, उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।”
“क्यो डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यो सोचे कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिलो की ओर हम,
कुछ न भी मिला तो क्या
तजुर्बा तो नया होगा।”
“मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नही जीत सकता।”
“ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है, हौसला इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।”
“आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है, और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।”
“जो आसानी से मिल जाता है, वो हमेशा तक नही रहता, जो हमेशा तक रहता है, वो आसानी से नही मिलता…!”
“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
“तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में, पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है.. और कौन छोड़ देता है..!”
“हाथ मे टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है, सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है।”
“इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
“समय” न लगाओ तय करने में, कि आप को क्या करना है…? वरना “समय” तय कर लेगा कि, आप को क्या करना है…!”
“जितने का मजा तभी आता है, जब सब आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।”
“अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा..!”
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं!!!!”
“जिंदगी कब और कैसे बदल रही है, सब समझ आ रहा है, पर न कुछ कर पा रहा हु, और न ही कुछ कह पा रहा हु..!”
click here
ReplyDeleteclick here to check
chick here to see
see more
visit here
Very nice shayri
ReplyDeleteVery nice shayri
ReplyDeleteVery nice shayri
ReplyDelete