UPDESH CHAUHAN
“यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह तपना सीखो.”
कुछ ही समय पहले भारत ने एक हिरे, एक अनमोल हिरे को खो दिया है, जिसने करोडो लोगो को प्रेरीत किया है और देश के लिये अमूल्य काम भी किया है. यहाँ आज हम आपको डॉ. कलाम के कुछ सुविचार बताने जा रहे है जो निश्चित ही आपको प्रेरीत करेंगे.
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार | APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi
More APJ Abdul Kalam Quotes Im Hindi :
“यदि मेरी सफलता की परीभाषा मजबुत है तो असफलता कभी मुझसे आगे नही जा सकती.”
“बरसात के समय सभी पक्षी रहने के लिये छत ढूंढते है लेकिन ईगल बारिश को अनदेखा करते हुए बादलो को चीरते हुए आगे बढ़ता है.”
“हम सभी के पास समान बुद्धिमत्ता नही है. लेकिन बुद्धिमत्ता को विकसित करने के हम सभी के पास समान अवसर है.
“स्वयं को शामिल किये बिना आप सफलता प्राप्त नही कर सकते और स्वयं को शामिल करने के बाद आप असफल नही हो सकते.”
“अपने अभियान में सफलता हासिल करने के लिये आपको एकरूप होकर अपने लक्ष्य की ओर ही ध्यान केंद्रित करना होगा.”
“हमें कभी हार नही माननी चाहिये और हमने कभी भी मुश्किलो से हार नही माननी चाहिये.”
“यह मेरा मानना है – मुश्किलो और चुनौतियों के रूप में भगवान हमें आगे बढने के अवसर देता है. इसीलिये जब आपकी आशा और सपने धूल जाये और चुनौतियों के अवसर को ढुंढने की कोशिश करे.”
“यदि कोई देश भ्रष्टाचार मुक्त और अच्छे मस्तिष्क वाला देश बनता है, तो ऐसा होने के लिये केवल तीन ही सामाजिक सदस्य बदलाव ला सकते है. और वे तीन सदस्य पिता, माता और शिक्षक है.”
“अपनी पहली जीत के बाद आराम न करे क्योकि यदि आप दूसरी बार असफल होते हो, तो बहोत से होठ ये कहने के लिये तैयार होंगे की आपकी पहली जीत सिर्फ एक किस्मत थी.”
“इंग्लिश आज की जरुरत है क्योकि आज विज्ञान का वास्तविक काम पूरी तरह से इंग्लिश पर ही निर्भर है. मेरा ऐसा मानना है की 2 दशको में समय के साथ-साथ वैज्ञानिक भाषा में भी बदलाव हुए है. और जिस समय ऐसा होगा तभी हम जापानी लोगो की तरह आगे बढ़ पायेंगे.”
“सपनो को सच होता हुआ देखने से पहले सपने देखना बहोत जरुरी है.”
“ज़िन्दगी में सफलता का आनंद लेने के लिये ज़िन्दगी में मुश्किलो का होना बहोत जरुरी है.”
“किसी को हराना तो बहोत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहोत मुश्किल है.”
“कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिये अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश करे.”
“महान लोगो के महान सपने हमेशा उत्कृष्ट होते है.”
“ज़िन्दगी में सफलता का आनंद लेने के लिये, मुश्किलो का होना बहोत जरुरी है.”
“सपने, सपने, सपने. सपने ही आपके विचारो में परिवर्तित होते है और इसका परिणाम हमें अपनी क्रिया में दिखाई देता है.”
“जहा किसी के दिल में सच्चाई होती है तब उसका चरित्र भी सुन्दर होता है. जहा किसी के चरित्र में सुंदरता होती है वहा घर में ही सुख-शांति होती है. जब घर में सुख-शांति होगी तभी देश में भी शांति का वास होगा.”
Read:-
NICE
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteVery good post. Keep updating.
ReplyDeleteHoli Wishes
Nice
ReplyDeletewater resource development
rural development
urban and regional development